मेयर ज्योति खंडेलवाल सीईओ के लिए ही नहीं सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। सरकार की आलाकमान से शिकायत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। मेयर ने कहा कि सरकार ने उन्हें जुठा ठहराते हुए जो रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेजी है वो उसकी प्रति मंगाएंगी। यदि रिपोर्ट झूठी निकली तो वो आलाकमान से इसकी शिकायत करेंगी।