सवाईमानसिंह अस्पताल को अब स्थाई अधीक्षक मिल गया है। डॉ वीरेंद्र सिंह एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक बन गए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए। डॉ एल सी शर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद से वे कार्यवाहक अधीक्षक के तौर पर काम देख रहे थे। अब उन्ही की नियुक्ति को कन्फर्म कर दिया गया है। नए आदेशों के बाद अस्पताल स्टाफ ने सिंह को बधाई दी।