डबल डेकर एसी ट्र्रेन को लेकर असमंजस अब भी बरकरार है। लगता यह ही है कि यह जयपुर से हरी झंडी न पा कर अब दिल्ली से ही शुरू होगी। यही कारण है कि ट्रेन को दिल्ली ले जाया गया है। हालांकि इसके शुरू होने की डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है। डबल डेकर ट्रेन की शुरूआत किस दिन से होगी भले ही रेलवे ने ये घोषणा अभी तक नहीं की है लेकिन रेलवे इसकी तैयारियों में पूरी तरह जुटा है। पिछले कई महिनों से बाईस गोदाम स्टेशन पर खड़ी डबल डेकर बीती देर रात जयपुर से रवाना होकर आज तडके दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंच गई। इधर दिल्ली नॉन स्टोप को भी 16 अगस्त तक ही बढाया गया है। ऐसे में पूरी संभावना बन रही है कि अब 16 की शाम या 17 अगस्त को डबल डेकर शुरू हो ही जाएगी।