Site icon

एसीबी के बाहर नारेबाजी

जयपुर बचाओ संघर्ष समिति ने गुरुवार को हंगामा किया। एसीबी के दफ्तर के बाहर वे जा धमके और जमकर नारेबाजी की।  मेयर के खिलाफ पूर्व में की गई शिकायत पर मामला दर्ज नहीं करने के खिलाफ एसीबी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समिति पदाधिकारियों ने ब्यूरो महानिदेशक से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। समिति ने रेलवे ओवर ब्रिज के पास बने होर्डिंग्स पर विज्ञापन के ठेके में मेयर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसीबी में शिकायत दी थी। दो दिन में कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया।


Exit mobile version