विधानसभा में गुरुवार को बिजली के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए विपक्ष ने नारेबाजी कर सरकार को घेरने का प्रयास किया गया। हंगामा इस कदर बरपा कि सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। भाजपा ने सरकार को बिजली प्रबंधन में फेल बताते हुए बढ़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की। उधर बिजली के मुद्दे हुए बीजेपी के हंगामे को सरकार ने सुनियोजित बताया। ऊर्जा मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दे डाली।