Site icon

पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

गोपालपुरा पुलिस के आगे रिद्धि सिद्धि के पास मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां पुलिस और स्थानीय बाशिंदों के बीच लाठी भाटा जंग हुई। अमानीशाह नाले के सीमाकंन का विरोध कर रहे लोगों ने यहां रास्ता जाम कर दिया। ऐसे में पुलिस ने इन्हें खदेडऩे के लिए लाठियां बरसाईं। जवाब में लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। इसमें एक महिला सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं अमानीशाह नाले में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। हालांकि विरोध की आशंका के चलते जेडीए के दस्ते ने मंगलवार को किसी भी आवासीय निर्माण को नहीं तोड़ा। दस्ते ने बहाव क्षेत्र में आ रहे नीरजा मोदी स्कूल के हिस्से को ढहाया। यहां पिछले तीन दिन से तोडफ़ोड़ हो रही थी, जो अब पूरी हो गई। इसके बाद दस्ता श्याम नगर नाले में क्लब ग्रास फील्ड में भी तोडफ़ोड़ के लिए पहुंचा, लेकिन क्लब प्रबंधन ने स्वयं ही गेस्ट हाउस के निर्माण को हटाना शुरू कर दिया।


Exit mobile version