ईरानी ट्रॉफी की मेजबानी भले ही राजस्थान से छिन गई हो लेकिन अब उम्मीद टीम की जीत से है। राजस्थान की टीम जो की दो बार रणजी में विजयी रह चुकी है, तैयारियों भी जोरों पर कर रही है। सोमवार को टीम के अभ्यास शिविर में खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। आरसीए डायरेक्टर और खिलाडिय़ों को कोचिंग दे रहे चंद्रकांत पंडित ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए बैंगलोर के एटमोस्फेयर को ध्यान में रख कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैट्समैन को लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहने के साथ ही रन बटोरने पर ध्यान देना होगा।