आपको याद होगा गोल्ड सुख प्रकरण। हजारों लोगों ने इस कंपनी में इंवेस्ट किया और करोड़ो गवाए। कंपनी के डारेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसी डारेक्टर नरेन्द्र सिंह की मंगलवार को सेंट्रल जेल में मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बहुचर्चित गोल्ड सुख ठगी प्रकरण के बाद डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह कंपनी के दूसरे डायरेक्टरों के साथ बैंकॉक भाग गया था। वापस लौटने पर पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से इन्हें गिरफ्तार किया था। नरेन्द्र सिंह पिछले छह महीने से जेल में था। गोल्ड सुख धोखाधड़ी मामले में 28 व्यक्ति जेल में हैं।