एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। पीहर वालों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताया है। मामला रामगंज थाना इलाके का का है जहां एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं ससुरालवालों ने अनीता की मौत के बाद पीहर पक्ष को सूचना भी नहीं दी। किराएदार के फोन करने पर घरवालो को इस बारे में पता चला। तब वो एसएमएस पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।