सीवरेज समस्या ने भाजपा कांग्रेस के नेताओं को एक जाजम पर ला दिया। मालवीय नगर में ये नजारा दिखा। शहर में सीवर जाम की समस्या को लेकर धरने-प्रदर्शन का दौर जारी है। मालवीय नगर में अपेक्स सर्किल के पास पिछले दो महीने से बह रहे सीवर के पानी से परेशान लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। कैलगिरी हॉस्पिटल के पास प्रदर्शन में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद साथ-साथ दिखे। विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में सफाई समिति चेयरमैन रोशन सैनी और कांग्रेस पार्षद संजय वर्मा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। निगम अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।