सितम्बर में होने वाली परीक्षाओं के विरोध के बाद अब शिक्षा बोर्ड बीच का रास्ता निकालने के मूड में है। इसके लिए सरकार को पत्र भी लिखा गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) और शैक्षिक सम्मेलनों की तिथियां नहीं टकराएगी। दोनों की तिथियों के बीच कोई अंतर नहीं होने से उठे विरोध के बाद अब बोर्ड ने सरकार को शिक्षक सम्मेलनों की तिथियों में बदलाव के लिए पत्र लिखा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि आरटेट में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। इसके लिए 1388 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियां चल रही है। ऐसे में परीक्षा की तिथि आगे नहीं खिसकाई जा सकती। सरकार शैक्षिक सम्मेलनों की तिथि में बदलाव करें, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। शिक्षकों ने शैक्षिक सम्मेलन 7 व 8 सितंबर को और आरटेट 9 सितंबर को होने का विरोध किया था। शिक्षकों ने कहा था कि वे 8 सितंबर को सम्मेलन के चलते परीक्षा केंद्र पर नहीं जा पाएंगे।
Add Comment