नन्दोत्सव की धूम
शनिवार की सुबह शहर के मंदिरों में नंदोत्सव की धूम छाई हुई हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविंददेव जी मंदिर में गोपाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों में भी राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई और भजन कीर्तन आयोजित किए गए। इससे पहले शुक्रवार को भगवान कृष्ण के जन्म की खुशियों से सराबोर भक्त गोविंददेवजी की प्रत्येक झांकी में दर्शनों के लिए उत्सुक नजर आए। भगवान राधा-गोविंद पीतांबरी सिल्क के कपड़े की आरी-तारी के वर्क की विशेष पोशाक में नजर आए। गोविंददेवजी मंदिर में चांदी का रत्नजडि़त मुकुट धारण किया। जय-जय-गोविंद और हर-हर-गोविंद के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति की अनूठे संगम में डूबा हुआ था। अपने आराध्य के दर्शनों की अभिलाषा में डूबे भक्त ज्योंही गोविंद के समक्ष पहुंचता। वह अपने को धन्य समझता।
Leave a Reply