केन्द्र सरकार के प्रस्तावित हायर एज्यूकेशन एडं रिसर्च बिल के विरोध में प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर हैं। बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में वकीलों ने काम का बहिष्कार किया। कई अहम मामलों की सुनवाई भी टल गई और पक्षकार परेशान होते रहे। वकील टोली के रूप में दिनभर कोर्ट परिसर में घूमते रहे और बिल की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। उधर वकीलों की हड़ताल के चलते रजिस्ट्रियों का काम भी एक बार फिर ठप हो गया। गुरुवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी।