नियमित रूप से मथुरा और उदयपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है। अब यहां के लिए नियमित रूप से ट्रेन चलेगी। रेलवे अब तक यहां हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चला रहा था जिसे अब नियमित कर दिया गया। जयपुर से उदयपुर और मथुरा की हॉलीडे ट्रेनों को नियमित कर दिया गया है। इन ट्रेनों को जयपुर सांसद महेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही डबल डेकर भी जयपुर से दिल्ली के बीच दौडऩे लगेगी।