इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई कर चार कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इन कारोबारियों में बरडिया कॉलोनी निवासी एक ज्वैलर्स है, दूसरा विद्याधर नगर में स्टील कारोबारी है। तीसरा एक बिल्डर और चौथा बिल्डिंग कॉन्टेक्टर है। विभाग ने इन चारों के ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापे मारे। अब यहां पर आय से संबंधित दस्तावेजों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे की कार्रवाई पूरी होने के बाद अघोषित सम्पत्ति मिलने पर इनके खिलाफ विभाग पैनल्टी और सजा की कार्रवाई करेगा।