विधानसभा की ना-पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदन के भीतर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बैठक में तय किया कि सदन में बिजली की दरों में बढ़ोतरी और राजस्थान में एफडीआई का विरोध सहित भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। भाजपा विधायकों के अनुसार बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है और गहलोत सरकार इस आग में घी डालने का काम कर रही है। बैठक में रोबर्ट वाड्रा को राजस्थान में भी जमीन दिए जाने का भी मसला उठा। तय किया गया कि सदन में इस मुद्दे को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।