मेयर ज्योति खंडेलवाल सोमवार को शहर के दौरे पर निकली। परकोटे में गंदगी के कारण लोगों की शिकायतों की सुनवाई के लिए वो हवामहल ईस्ट कार्यालय पहुंची। मेयर को निगम सीईओ से काफी शिकायत रहती है। लेकिन लगता है कि अफसरशाओं के पूरे तबके ने उनसे किनारा कर लिया है। यही कारण है कि जोन आयुक्त ने मेयर को यहां एक घंटे इंतजार कराया। ऐसे में मेयर करती भी तो क्या। सिर्फ इंतजार ही किया। इसी दौरान मेयर ने जनसुनवाई की। लोगों की समस्याएं सुनीं लेकिन अधिकारियों- कर्मचारियों के नहीं होने के कारण कर कुछ नहीं पाईं।