अगले महीने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जयपुर आएंगे। मिशन 72 ने उन्हें आमंत्रित किया है। मिशन 72 ने पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करने वाली समाजवादी पार्टी और शिवसेना का आभार जताया है। संगठन आगामी सत्र में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगा। ब्राह्मण समाज के आरक्षण आंदोलन को मिशन 72 ने समर्थन देने की बात कही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वे भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर पदोन्नति से आरक्षण व्यवस्था समाप्त कर सभी समाजों को साथ लें।