सोमवार को रिद्धि सिद्धि के पास से गुजरने वालों को खासी परेशानी हुई। यहां स्थानीय बाशिंदों ने जाम लगा दिया। जाम के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा। ये वो लोग थे जो आमानीशाह नाले की उस जद में आ रहे हैं जहां अतिक्रमण हो रहे हैं। हाइकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ अमानीशाह नाला अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे ही दिन सवालों के घेरे में आ गया। सोमवार को ग्रास फील्ड क्लब में कार्रवाई होनी थी। यहां लोग जमा हो गए। लोगों ने जेडीए पर आरोप लगाया कि क्लब को बचाने के लिए नाले की सेंट्रल लाइन ही बदली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सेन्ट्रल लाइन तय करना हमारा काम नहीं। अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी एमएनआईटी के इंजीनियर्स पर टाल दी।