नंद के आनंद भए, जय कन्हैया लाल की
शुक्रवार को पूरे गुलाबी नगर में जन्माष्टमी की धूम रही। जहां देखों देवालय सजे रहे। पंजीरी की महक और सागाहार बनाने का काम चला। जयपुर के प्रथम अराध्य गोविंद देवजी मंदिर में सुबह से ही लोगों के आने का क्रम शुरू हो गया। दोपहर तक ही यहां लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जन्माष्टमी के कारण परकोटे में जाम लग गया। कई किलोमीटर तक जाम लगने से दिनभर लोग परेशान हुए। जेल में भी बड़े अच्छे आयोजन के साथ जन्माष्टमी मनाई गई। इस्कॉन टेम्पल में विशेष पूजा अर्चना हुई। वहीं राधा दामोदर मंदिर में दिन के बारह बजे जन्मोत्सव मनाया गया। दोपहर बारह बजते ही मंदिर के घंटे घडियाल बज उठे। शहनाइयों और नगाडे की गूंज से माहौल कृष्णमयी हो गया।
Leave a Reply