जयपुराइट्स ने दिए ऑडिशन
जयपुर का नाम अब टैलेंट हंट और रिएलिटी शोज में काफी आने लगा है। यही कारण है कि हर बड़ा आयोजक जयपुर में ऑडिशन जरूर रखता है। जीटीवी के फेमस शो सारेगामापा के ऑडिशन शुक्रवार को जयपुर में हुए। 18 सालों से ये कार्यक्रम चल रहा है और श्रेया घोषाल, सुनीधि चौहान जैसे सिंगर इसी कार्यक्रम के जरिए बॉलिवुड को मिले हैं। जयपुर में हुए ऑडिशन में बड़ी संख्या में यंग सिंगर्स पहुंचे।
Leave a Reply