चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में हर मुद्दे को भाजपा अपने फेवर में भुनाना चाहती है। बिजली की बढ़ी कीमतों पर हंगामा, भाजपाइयों के लिए सोने पर सुहागे जैसा है। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे, सरकार का विरोध करेंगेे और गिरफ्तारी देंगे। विधायक कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इलाके सभी वार्ड अध्यक्ष, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने आन्दोलन में महिलाओं को जोडऩे की अपील की। सराफ ने बताया कि मालवीय नगर से करीब एक हजार कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे।