बिड़ला ऑडिटोरियम में तीन दिन का फोरेक्स फेयर शुरू हो गया। प्रदेश के टॉप क्लास हैंडीक्राफ्टस आइटम आपको यहां देखने को मिलेंगे। जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट मेगा क्लस्तर के लिए केंद्र सरकार 70 करोड़ रुपए देगी। यह कहना यह कहना है केंद्रीय हैंडीक्रॉफ्ट डवलपमेंट कमिश्नर एस एस गुप्ता का। गुप्ता बिड़ला ऑडिटोरियम में फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्र्स की ओर से आयोजित फेयर का उद्घाटन करने जयपुर आए। 12 अगस्त तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में प्रदेशभर के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्र्स ने अपनी स्टॉल्स लगाई हैं।