Site icon

थोर का मुहूर्त

वैसे तो राजस्थानी फिल्मों का कारोबार न के बराबर होता है लेकिन पिछले तीन चार सालों में कई नई फिल्में आई हैं। एक और नई फिल्म थोर बनने जा रही है। शुक्रवार को यहां नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में इसका मुहूर्त हुआ। गजल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन यहां मुख्य अतिथि थे। इस फिल्म के निर्माता राहुल सूद हैं और निर्देशक लखविंदर सिंह। फिल्म के डायलॉग जयपुर के ही शिवराज गुर्जर ने लिखे हैं। शिवराज पेशे से पत्रकार हैं।


Exit mobile version