पूर्व केन्द्रीय मंत्री नेता पण्डित नवल किशोर शर्मा के निधन पर सभी सरकारी कार्यालयों में मंगलवार को राजकीय अवकाश रहा। देर से हुई अवकाश की घोषणा के चलते ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में दोपहर बारह बजे तक कामकाज हुआ, लेकिन जैसे ही छुट्टी की सूचना मिली दफ्तर बंद होते गए। यही हाल सरकारी स्कूलों के भी रहे। पहली पारी के लगभग सभी स्कूलों में बच्चों की क्लासें लगीं। स्कूल प्रधानाचार्य आदेश का इंतजार करते रहे। एक पारी वाले ज्यादातर स्कूल खुले रहे। वहीं दूसरी पारी के स्कूलों को राजकीय अवकाश की सूचना मिल गई, जिससे इनमें छुट्टी कर दी गई।