कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
यदि चीफ जस्टिस का गुस्सा शांत न होता तो गुरुवार को दो अधिकारियों को जेल जाना पड़ जाता। हालांकि सीजे की टिप्पणी इतनी तल्ख थी कि वो भ्रष्ट अधिकारियों के लिए अपने आप में करारा चांटा है। बृजलालपुरा में श्मशान भूमि पर अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट ने जेडीए को कड़ी फटकार लगाई है। सोहनलाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस अरुण मिश्रा ने जेडीए जोन आयुक्त राजेन्द्र चारण और नरेन्द्र माथुर को फर्जी शपथपत्र पेश करने पर जेल भेजने की टिप्पणी की। सीजे ने कहा कि श्मशान भूमि की 90 बी करके जेडीए ने भ्रष्टाचार की तमाम हदें पार कर डाली हैं। सीजे ने कहा कि क्यों न आप दोनों को जेल भेजकर जेडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने की शुरूआत कर दी जाए। सीजे ने यहां तक कहा कि आप जब मरोगे तो क्या आपका हवा में अंतिम संस्कार होगा।
Leave a Reply