बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवारों की सूची क्या जारी हुई संगठन में भूचाल ही आ गया। प्रत्याक्षी बगावत पर उतर आए। छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी के प्रत्याशियों की घोषणा होते ही सिर फुटव्वल शुरू हो गया है। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए घोषणा के साथ ही दूसरे छात्र नेताओं ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए। अध्यक्ष पद के दावेदार कानाराम जाट ने एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। धर्मवीर शर्मा ने भी निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया है। 18 अगस्त को रिजल्ट आने तक अब संगठन की परेशानियां बढ़ गई है।