जयपुर भाया
दूसरे राज्य के पार्षद यहां पिंकसिटी के हैरिटेज को देख अभिभूत हो गए। उन्हें जयपुर बहुत रास आया। कर्नाटक के रायचूर नगर निगम के 35 पार्षदों के दल ने सोमवार को गुलाबी नगर विजिट कर मेयर ज्योति खंडेलवाल से मुलाकात की। दल ने जयपुर से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। इन्होंने जयपुर में नगर निगम की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। मेयर ने इन्हें बताया कि जल्द ही जयपुर में सोलर रोड लाइट प्रोजेक्ट पर काम होगा जिससे बिजली की बचत हो सकेगी।
Leave a Reply