मैट्रो का इंतजार कर रहे शहरवासियों को हो सकता है मोनो ट्रेन की सौगात भी मिल जाए। आने वाले दिनों में मोनो रेल भी शहर में दौड़ेगी। जहां मेट्रो नहीं चल रही वहां मोनो रेल चलेगी। रामनिवास बाग से एयरपोर्ट और ट्रांसपोर्ट नगर को मोनो रेल से जोडऩे का प्लान है। वैशाली नगर को क्वींस रोड होते हुए सिरसी रोड तक मोनो रेल से जोड़ा जाएगा। सरकार ने कोटा, जोधपुर और जयपुर में मोनो रेल प्रोजेक्ट के लिए आईआईएल और मलेशिया की मोनो रेल एक्सपर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाया है। इनसे राज्य में मोनो रेल संभावना पर चर्चा की जाएगी।