सूखे को लेकर कहीं राजनीति चल रही है तो कहीं धरना प्रदर्शन। ऐसे राज्य सरकार भी सूखे पर केन्द्र की ओर नजरे गाढ़े हुए है। राज्य सरकार ने अकाल और सूखे को देखते हुए केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग की है। इसके लिए आपदा एवं प्रबन्धन विभाग ने अन्य विभागों के साथ मिलकर कंटीजेंसी प्लान बनाया है। इसमें केन्द्र के सामने कई प्रस्ताव रखे गए हैं। इसमें गोदामों में खराब हो गए अनाज को पशुआहार के लिए काम में लिए जाने की मांग की है।