फेसबुक से लेकर आम चर्चाओं तक एक था टाइगर चर्चाओं में है। अब मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया है। सलमान खान की अपकमिंग मूवी एक था टाइगर विवादों में है। फिल्म के खिलाफ हाईकोर्ट में विक्रम वशिष्ट ने याचिका दायर की है। विक्रम ने बताया कि फिल्म की कहानी उनके मामा रवीन्द्र कौशिक पर आधारित है। उसके मामा भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ में एजेंट थे। उनका कहना है कि कौशिक ने पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए काम किया। उनक ी सेवा से खुश होकर तत्कालीन गृह मंत्री ने उन्हें टाइगर की उपाधि दी थी। विक्रम वशिष्ट की मांग है कि फिल्म की शुरुआत में रवीन्द्र कौशिक के सम्मान में जानकारियां दी जाएं। जस्टिस आर एस राठौड़ ने मामले की सुनवाई खंडपीठ को रैफर की है।