भाजपा सांसद अर्जुनराम मेघवाल का पदोन्नति में आरक्षण मामले पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ बयान देना भारी पड़ सकता है। समता आंदोलन समिति ने मेघवाल के 3 जून को बिड़ला सभागार में दिए गए भाषण की एक सीडी जारी की है। जिसमें मेघवाल बोल रहे हैं कि पदोन्नति में आरक्षण पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का फै सला उन्हें मंजूर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट संविधान से ऊपर नहीं है। समता आंदोलन ने इसकी शिकायत राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की है।