Site icon

जली हुई लाश मिली

एक मकान में एक युवक की जली हुई लाश मिलने से प्रताप नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है। पुलिस को युवक की लाश मकान में जली हुई मिली। पुलिस ने दौसा निवासी मृतक कैलाश जागिड़ का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। कैलाश प्रताप नगर के सेक्टर 26 में किराए के मकान में रह रहा था। कैलाश फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। सुबह करीब दस बजे जलने से उसकी मौत हो गई।


Exit mobile version