सहकारिता विभाग की मंगलवार को बैठक हुई। रजिस्ट्रार ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। करीब साढ़े चार सौ करोड़ की लागत वाली समग्र सहकारी विकास परियोजना की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में रजिस्ट्रार कॉपरेटिव निरंजन आर्य ने अधिकारियों की क्लास ली। रजिस्ट्रार ने सिविल कंसट्रक्शन की जिम्मेदारी बीएसएनएल को देने पर भी एक अधिकारी को डांट लगाई और कहा कि बेहतर होगा ये काम सीपीडब्ल्यूडी को सौंपा जाए। कोटा, बीकानेर, डूंगरपुर, बाड़मेर, भरतपुर व पाली के अधिकारियों को तय समय में काम नहीं करवाने और कार्य में क्वालिटी मेंटेन नहीं करने पर फटकार लगाई गई। बैठक में 24 जिलों के अधिकारी शामिल हुए।