गांव के बच्चों के लिए खुशखबरी
उन बच्चों के लिए बड़ी आसानी हो गई जो गांव में बड़ा स्कूल न होने के कारण दूर दराज के गांवों तक जाने को मजबूर थे। राज्य सरकार ने प्रदेश के 190 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक और 185 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया है। शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि जल्दी ही इन स्कूलों में स्टाफ की पुख्ता व्यवस्था भी पुख्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टेट्स अपग्रेड होने से अब बच्चों को दूर गांव के स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग उठ रही थी।
Leave a Reply