जब तक यूनिवर्सिटी में चुनाव नहीं हो जाते, यहां आए दिन हंगामे की आशंका है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। राजस्थान कॉलेज में एक बार फिर दो छात्र गुट आमने सामने हो गए। मंगलवार दोपहर को कॉलेज परिसर में खड़ी छात्र नेता की दो गाडिय़ों में कुछ छात्रों ने तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान कुछ छात्रों को चोट भी आई। कॉलेज से अध्यक्ष पद के दावेदार पवन चौधरी ने विवेकानंद हॉस्टल के लड़कों के खिलाफ गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले भी पवन चौधरी और उसके समर्थकों का विवेकानंद हॉस्टल के छात्रों से झगड़ा हो चुका है।