Site icon

सहकारिता दिवस पर ईनाम की घोषणा

शनिवार को सहकारिता दिवस पूरी दुनिया में मनाया गया। यहां जयपुर में भी सरकारी आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के सीएम ने कई घोषणाएं की। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहकारी और दुग्ध उत्पादक समितियों को मुफ्त जमीन देने की घोषणा की। बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए समारोह में गहलोत ने  राज्य स्तरीय सहकारिता पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की। गहलोत ने कहा कि काश्तकारों को ब्याज मुक्त सहकारी ऋण देने वाला राजस्थान देश का तीसरा राज्य है। गहलोत ने सहकारिता के क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं पर भविष्य में भी काम करने की प्रतिबद्धता जताई।


Exit mobile version