आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा किसके नेतृत्व में लड़ेगी यह मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी मोदी तो कभी आडवाणी, हर थोड़े दिन के अंतराल के बाद शिगूफा छोड़ दिया जाता है। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इस सवाल से बचते नजर आए। रविशंकर प्रसाद शनिवार को जयपुर में थे। प्रसाद ने सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं हुए खर्चे के मामले में एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने चुटकी भी ली कि सोनिया बीमार हो न हों, कांग्रेस जरूर बीमार है। हालांकि प्रसाद रॉबर्ट वाड्रा मामले में बोलते हुए सावधानी बरतते नजर आए। उन्होंने कहा कि डीएलएफ ने वाड्रा को बेहद सस्ती कीमत पर जमीनें उपलब्ध करवाई हैं। हम इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।