रेजीडेंट्स एक बार फिर सरकार के लिए परेशानी बन गए हैं। स्टाइपेंड और परीक्षा पैटर्न में बदलाव की मांग को लेकर गुरुवार से रेजिडेंट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इसमें प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों के करीब 1800 रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं। रेजिडेंट के अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर पड़ा है। क्योंकि इसमें जयपुर के साथ जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा के रेजिडेंट भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अलावा आस-पास और दूर-दराज से मरीजों को दिखाने आए परिजनों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।