गुरुवार को हसनपुरा इलाके में काफी हंगामा हुआ। यहां लोगों ने जलदाय विभाग को घेर लिया। लोगों का आरोप था कि इतनी अच्छी बारिश होने के बाद भी उन्हें पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। परेशान लोगों ने जलदाय विभाग के पम्प हाउस में प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों में करीब एक घण्टे तक कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया और अधिकारियों की कुर्सियों पर कब्जा कर बैठ गए। पुलिस ने मामला शांत कराया।