Site icon

डकैती से पर्दाफाश, सरगना भी गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस को डकैती का खुलासा करने में सफलता मिली ही गई। पिछले महीने अम्बाबाड़ी में दिन दहाड़े डैकेती हुई थी। ज्वैलर्स ने बाजार भी बंद रखे थे। अंबिका ज्वैलर्स में दिन दहाड़े डकैती कर एक करोड़ रुपए की नगदी और ज्वैलरी लूटने की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने सरगना सहित दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डकैती की वारदात में सहयोग करने के आरोप में महिला सहित दो जनों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि अंबाबाड़ी इलाके में अंबिका ज्वैलर्स पर छह हथियारबंद डकैतों ने 18 जुलाई दोपहर तीन बजे वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में सरगना राहुल पांडे, उसकी पत्नी  ममता पांड, राहुल पांडे के भाई राजेश पांडे और आरिफ हुसैन कुरैशी को झारखंड के धनबाद के पास से पकड़ा है।


Exit mobile version