गुरुवार की रात जयपुर शहर में 6 इंच और एयरपोर्ट पर 4 इंच बरसात मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार बरसात के ये दौर तीन चार दिन चलेगा। बारिश से लोग तो खुश हैं ही किसानों की भी जान में जान आई है। न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आई। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, वहीं अधिकतम तापमान में मामूली राहत मिली। अधिकतम तापमान 37.9 रहा। प्री मानसून की पहली बरसात ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। ड्रेनेज व्यवस्था में खामी के चलते बरसाती पानी दूसरे दिन भी सड़कों पर भरा रहा, तो कई सड़कें इस बारिश में उखड़ गई। जिन नालों से मलबा निकालने के बाद सड़कों पर छोड़ दिया गया, वो भी वापस नालों में चला गया। निचले इलाकों में बसी कच्ची बस्ती में तो हालात काफी खराब रही, यहां देर रात तक घरों में पानी भरा था।