सहकारिता दिवस कल
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सहकारिता विभाग की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि फिलहाल एक करोड़ परिवार सहकारिता से जुड़े हुए हैं। भविष्य में सहकारिता का लाभ आमजन को मिल सके इसके लिए सरकार सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके तहत किसानों को पहली बार ब्याज मुक्त लोन मुहैया कराए जाने की व्यवस्था की गई है।
Leave a Reply