शुक्रवार को एक अमीरिकी पर्यटक की जयपुर में मौत होने से राजधानी से लेकर एम्बेसी तक में चर्चा रही। सदर थाना इलाके के एक होटल में अमेरिकी नागरिक की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि 62 साल के गिरीदास करीब एक साल से होटल शिव विलास में रह रहे थे। गुरुवार दोपहर तीन बजे गिरीदास को होटल कर्मचारियों ने अंतिम बार देखा। इसके बाद जब सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था।