Site icon

विदेशी की लाश मिली

शुक्रवार को एक अमीरिकी पर्यटक की जयपुर में मौत होने से राजधानी से लेकर एम्बेसी तक में चर्चा रही। सदर थाना इलाके के एक होटल में अमेरिकी नागरिक की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि 62 साल के गिरीदास करीब एक साल से होटल शिव विलास में रह रहे थे। गुरुवार दोपहर तीन बजे गिरीदास को होटल कर्मचारियों ने अंतिम बार देखा। इसके बाद जब सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था।


Exit mobile version