भगासरा रिहा
गुरुवार को गिरफ्तार हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा व उनके साथी शुक्रवार को जमानत पर रिहा हो गए। जेल से छूट कर वो सीधे यूनिवर्सिटी आए। वहीं इससे पहले दिन की गिरफ्तारी के विरोध में महारानी कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शन कर कॉलेज बंद करवा दिया। छात्राओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दूसरी ओर एनएसयूआई से जुड़े छात्रनेताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर शव यात्रा निकाली। छात्रों ने सरकार ने वीसी को हटाने की मांग रखी। गौरतलब है कि गुरुवार को विज्ञान भवन की बिल्डिंग ढहने के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू नहीं होने पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कई छात्रों ने कुलपति निवास के सामने प्रदर्शन किया था।
Leave a Reply