Site icon

निगम हुआ सख्त

नगर निगम इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहा है। इसे कोर्ट की फटकार का नतीजा भी माना जा सकता है या फिर नए सीईओ के आने पर बरते जानी वाली सख्ती भी। रिहायशी इलाकों में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। निगम के प्रवर्तन दस्ते ने परकोटे में तीन जगह कार्रवाई की और नए बन रहे मकानों को सीज किए। दस्ते ने गोपाल जी के रास्ते में गंगा माता मंदिर के पास, खजानों वालो के रास्ते और कंवर नगर में इन निर्माणों को सीज किया। इनमें गंगा माता मंदिर के पास कार्रवाई के दौरान दस्ते को लोगों के हल्के विरोध का सामना करना पडा। लोगों का आरोप था कि कार्रवाई के दौरान वहां रखी एक मूर्ति गायब हो गई। दस्ते ने कंवर नगर में दो मंजिला इमारत और खजाने वालों के रास्ते में एक इमारत की दूसरी मंजिल को सीज किया।


Exit mobile version