चोरों ने जयपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं उन्होंने जहां चोरी की उस दुकान को आग भी लगा दी जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। वारदात जगतपुरा पुलिया के पास स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई। आग के कारण स्टोर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना अल सुबह तीन बजे की है जब चोरों ने सुविधा स्टोर पर धावा बोल दिया। और करीब लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं जाते-जाते चोरों ने स्टोर में आग लगा दी। सूचना मिलते ही फायर बिगेरड ने आग पर काबू पाया।