नाटकों की बहार
इन दिनों जयपुर रंगमंच काफी सक्रिय है। नए नए नाटक हो रहे हैं और समारोह भी। इसी कड़ी में देश के जाने माने व्यंग्यकार अशोक शुक्ल की रचना हड़ताल हरिकथा पर आधारित नाटक का मंचन नौ सितम्बर को होगा। रवीन्द्र मंच पर मंचित होने वाला ये नाटक पीपुल्स मीडिया थिएटर के बैनर तले हो रहा है। इसका निर्देशन अशोक राही ने किया है। हड़ताल हरिकथा में छात्रों को मोहरा बनाकर की जाने वाली राजनीति का कच्चा चिट्ठा खोला गया है। जवाहर कला केन्द्र में 7 सितम्बर से तीन दिवसीय नाट्य समारोह शुरू होगा। उत्तर मध्य क्षेत्र इलाहाबाद सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से हो रहे इस समारोह में पहले दिन नाटक अंत अनन्त का मंचन होगा। इसका निर्देशन विजय कुमार ने किया है। दूसरे दिन स्वामी का मंचन होगा। ये आधारशिला, इलाहाबाद की प्रस्तुति है। वहीं अंतिम दिन नाटक सांध्यछाया का मंचन किया जाएगा, इसका निर्देशन डॉ.एस.पी.रंगा का है।
Leave a Reply