बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां जयपुर के बिड़ला सभागार में स्टेट लेवल प्रोग्राम हुआ जिसमें साठ शिक्षकों का सम्मान हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों में एक लाख चार हजार नियुक्तियां की जाएंगी। शिक्षा विभाग में 22 हजार नियुक्तियां होंगी। गहलोत बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक इस तरह से अपने काम को अंजाम दे कि रिटायरमेंट के बाद भी समाज में उनका सम्मान बना रहे।