मालवीय नगर में सुबह लोग भड़क गए। कारण था आए दिन होने वाली ईवटीजिंग की घटनाएं। रविवार को भी इलाके में दो बदमाशों ने एसी ही हरकत की। मौके पर पहुंचे लोगों ने एक को तो पकड़ भी लिया। विरोध स्वरूप स्थानीय नेता सुमन शर्मा के साथ लोग जवाहर सर्किल थाने पहुंचे और पुलिस से मांग की कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। आपको बता दें कि ईवटीचिंग रोकने के लिए हमारे यहां ऑपरेशन गरिमा जैसे अभियान चले थे लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते वो कब कागजों में सिमट गए, पता ही नहीं चला।